अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार जीजा-साला जख्मी
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में गुरुवार की शाम हुई घटना
आरा
. आरा-जमीर मार्ग पर शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में गुरुवार की शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार जीजा-साले को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद परिजन द्वारा दोनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार घायलों में संदेश थाना क्षेत्र के अखगांव गांव निवासी सीताराम प्रसाद का 26 वर्षीय पुत्र दीपू कुमार एवं पटना जिला के मनेर थाना क्षेत्र के मनेर गांव निवासी सुचित प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार है एवं दोनों रिश्ते में जीजा-साला लगते हैं. इधर घायलों के परिजन ने बताया कि दीपू कुमार व चंदन कुमार दोनों अपना रिश्तेदार के घर जमीरा गांव आये हुए थे. गुरुवार की शाम चंदन कुमार अपने जीजा दीपू कुमार के साथ अखगांव जा रहा था. उसी दौरान जमीरा गांव में ही विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों की हालत को चिंताजनक देखकर पटना रेफर कर दिया गया है. इसमें जीजा दीपू कुमार की हालत काफी नाजुक बनी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है