महिला ने दो बच्चों के साथ सोन नदी में लगायी छलांग, एक बच्चा लापता
मां और बेटी को स्थानीय ग्रामीणों ने बचाया, बेटे की तलाश जारी
संदेश.
अजीमाबाद थाना क्षेत्र के कारबासीन गांव की महिला गुस्से में आकर दो बच्चों के साथ सोन नदी के बालू घाट नंबर 25 के सामने कूदकर खुदखुशी करने का प्रयास किया, जिसमें ग्रामीणों के सहयोग से महिला तथा बच्ची को बचा लिया गया. जबकि समाचार लिखे जाने तक तीन वर्षीय बच्चे को नहीं निकाला जा सका था. एसडीआरएफ की टीम के द्वारा खोजबीन जारी थी. वहीं मां और बच्ची को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज कराने के लिए अरवल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. अजीमाबाद थाना क्षेत्र के कारबासीन गांव निवासी चंदन चौधरी की पत्नी पिंकी देवी (35) पारिवारिक कलह में गुस्से में आकर अपने दो संतान सिंपी कुमारी (10) तथा राधा कुमार (3) को खुदकुशी करने के लिए अपनी साड़ी में दोनों को बांधकर बालू घाट संख्या 25 के सोन नदी के पानी में छलांग लगाकर खुदकुशी करने का प्रयास की. महिला के साथ बच्चे को पानी में डूबते हुए देख आसपास के ग्रामीण सोन नदी में जान बचाने को लेकर कूदकर मां पिंकी देवी तथा सिंपी को पानी से बाहर निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल में भर्ती कराये. जबकि तीन वर्षीय राधा साड़ी के फंदे से निकल कर गहरे पानी में चला गया है. स्थानीय थानाध्यक्ष निवास कुमार के प्रयास से एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाकर उसकी खोजबीन करने का प्रयास कराया जा रहा है, लेकिन देर शाम तक नहीं मिला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है