आरा. बड़हरा थाना क्षेत्र के पैगा गांव स्थित हाइ स्कूल पर चुनावी रंजिश को लेकर फायरिंग हुई. तकरीबन 10 राउंड गोलियां चलीं, जिसमें चार लोगों को गोली लगने की बात सामने आ रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी घटना स्थल की ओर कूच कर गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार पैगा गांव स्थित स्कूल के बूथ संख्या 12 व 13 पर चुनावी रंजिश में किशुनदयाल राम, राहुल कुमार राम, हरेंद्र राम व बच्ची खुशी कुमारी को गोली लगी है. इस संबंध में जख्मी के परिजनों का कहना है कि मतदान के बाद हमलोग घर जा रहे थे. इसी दौरान नामजद लोगों द्वारा जाति सूचक गाली-गलौज और ईंट-पत्थर फेंका गया. इस दौरान फायरिंग में चार लोग जख्मी हो गये, जिसमें मारपीट देख रही बच्ची को भी गोली लग गयी. वहीं, हरेंद्र राम के द्वारा गांव में ही इलाज कराया जा रहा है. इस घटना के बाद एसपी नीरज कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और जांच किये. वहीं इस घटना को लेकर गांव में अफरातफरी का माहौल कायम रहा. गोली की आवाज सुनकर लोग भागने लगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है