बीइओ ने 12 शिक्षकों के कागजात में पायी त्रुटि, वेतन बंद करने का पत्र जारी
सहार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुलाम सरवर ने की कार्रवाई
सहार.
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुलाम सरवर ने प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत 12 शिक्षकों के कागजात में त्रुटि पाते के बाद उनका वेतन बंद करने के लिए पत्र जारी किया है. बीइओ ने 31 जुलाई को पत्र जारी कर कमांड एवं कंट्राेल पटना, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, सूचना के अधिकार से मांगे गये आवेदन और ग्रामीणों से प्राप्त आवेदन पर जांच पड़ताल की, जिसमें प्राथमिक विद्यालय राजदेव नगर में शिक्षक हरे राम राय का जाति प्रमाण पत्र में त्रुटि, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमरूहां में शिक्षक रणजीत कुमार के प्रमाणपत्र में त्रुटि, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोडियर में शिक्षक सत्येंद्र ठाकुर के प्रमाणपत्र में त्रुटि, शिक्षक अंबुज किशोर के प्रमाणपत्र में त्रुटि, शिक्षक अजय कुमार के प्रशिक्षण प्रमाणपत्र में त्रुटि, शिक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा स्पष्टीकरण संतोष जनक नहीं देने, उत्क्रमित मध्य विद्यालय एकवारी में शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह के नियोजन में त्रुटि, उत्क्रमित मध्य विद्यालय एकवारी यादव टोली में शिक्षक संजय कुमार पंडित के प्रमाणपत्र में त्रुटि, कन्या प्राथमिक विद्यालय अमरुहां के शिक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के प्रमाणपत्र में त्रुटि, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोशियर के शिक्षक दिलीप कुमार और शिक्षिका संगीता कुमारी के प्रमाण पत्र में त्रुटि पाये जाने पर सभी कागजात की मांग करते हुए तत्काल प्रभाव से वेतन पर रोक लगायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है