ढलाई सड़क हटाने पर जगदीशपुर-बिहिया स्टेट हाइवे पर हंगामा

ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया, वाहनों की लगी रही कतार

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 10:07 PM

जगदीशपुर.

स्थानीय थाना क्षेत्र के देवघर टोला गांव के समीप प्रशासन द्वारा उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में जगदीशपुर अंचल प्रशासन व पुलिस प्रशासन के सहयोग से बुधवार की देर रात मोती टोला तक ढलाई सड़क हटायी गयी, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये और गुरुवार की दोपहर में जगदीशपुर-बिहिया स्टेट हाइवे को जाम कर सड़क बहाल करने की मांग करने लगे. इसको लेकर मौके पर अफरातफरी की स्थिति मची रही. बताया जा रहा है कि गांव के कालों देवी द्वारा हाइकोर्ट में 15 वर्ष पूर्व एक रिट दायर की गयी थी, जिसमें निजी जमीन पर सरकारी सड़क ढलाई कर देने की बात कही गयी थी. इसको लेकर बुधवार को अंचल प्रशासन और लगभग सैकड़ों पुलिस प्रशासन के द्वारा सड़क को जेसीबी के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इसको लेकर प्रशासन को ग्रामीणों का विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार की दोपहर जगदीशपुर-बिहिया स्टेट हादवे को जाम कर दिया. इसको लेकर दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं. सूचना पर प्रशासन पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. लगभग दो घंटे के बाद जाम को किसी तरह हटाया गया. इसको लेकर गहमागहमी बनी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version