आरा.
विगत 16 अगस्त को बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के पुस्तैनी घर धमार गांव में उनके पडोसी के घर के बाहर अज्ञात बदमाशों द्वारा फायरिंग की गयी थी. इस गोलीबारी में अरविंद सिंह गोली लगने से घायल हो गये थे. उनका पटना में इलाज चल रहा था. इसी क्रम में अरविंद सिंह की 20 अगस्त को मौत हो गयी. चिकित्सक व परिजनों के अनुसार अरविंद सिंह कोरोना काल में कोरोना से पीड़ित हो गये थे. तब से वे सांस संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे और काफी कमजोर हो गये थे, जिसके कारण गोली से जख्मी होने के बाद और कमजोर हो गये. इस कारण उनकी मौत हो गयी. इधर इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि उक्त मामले में फायरिंग करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है. हालांकि गांव में सीसीटीवी नहीं होने और अन्य कोई साक्ष्य नहीं मिलने के कारण बदमाशों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है, लेकिन पुलिस अन्य कई स्त्रोतों के आधार पर कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उम्मीद है कि पुलिस बदमाशों तक पहुंचने में कामयाब होगी. इसके लिए कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है