13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध बालू लदे 12 ट्रक, एक ट्रैक्टर व एक लोडर जब्त

अवैध बालू खनन व परिवहन के खिलाफ रात्रि में छापेमारी अभियान दूसरे दिन भी जारी

आरा/तरारी.

पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव और जिलाधिकारी राज कुमार के संयुक्त निर्देश पर पीरो अनुमंडल के एसडीपीओ राहुल सिंह तथा जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में बुधवार की रात में अवैध बालू खनन व परिवहन के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान अवैध बालू लदे 12 ट्रक, एक ट्रैक्टर व एक लोडर मशीन को जब्त किया गया. इस अभियान में पीरो अंचल के पुलिस निरीक्षण और इमादपुर थानाध्यक्ष सहित इमादपुर के सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे. लगातार दूसरे दिन भी इस छापेमारी अभियान से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है, लेकिन इस अभियान के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं होने की सूचना है. टीम ने अवैध बालू लदे 12 ट्रक, एक ट्रैक्टर व एक लोडर मशीन को जब्त करते हुए इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर खनन विभाग को आगे की विधिक कार्रवाई के लिए सूचना दी है. वहीं, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा. बता दें कि जिले के बालू घाटों से 15 जून से ही बालू का खनन बंद है, जो 15 अक्तूबर तक चलेगा, लेकिन बालू के धंधेबाज चोरी से बालू का खनन कर बाजार में महंगे दाम पर बेचना नहीं छोड़ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें