आरा में बर्थडे पार्टी के दौरान हुए विवाद में युवक को मारी गोली
टाउन थाना क्षेत्र के बाबू बाजार स्थित एक होटल के पास हुई
आरा.
शहर के टाउन थाना क्षेत्र के बाबू बाजार स्थित एक होटल के पास बर्थडे पार्टी में हुए विवाद को लेकर एक युवक को गोली मार दी गयी. जख्मी युवक को एक गोली दाहिने साइड गर्दन एवं एक दूसरी गोली दाहिने साइड जांघ में लगी है. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसके बाद परिजन द्वारा उसे अनान-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.जानकारी के अनुसार जख्मी युवक टाउन थाना क्षेत्र के महादेव रोड निवासी सिद्धनाथ चौरसिया का 18 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार है. उधर घटना की सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. पुलिस को देख वहां मौजूद लोग आक्रोशित हो गये. इसके बाद आक्रोशित लोग को एवं पुलिस के बीच नोकझोंक हो गयी. इसको लेकर सदर अस्पताल में लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. वहीं, सूचना पाकर एएसपी परिचय कुमार आरा सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मी युवक के परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली. इसके पश्चात पुलिस आरोपितों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. इधर आशीष कुमार ने बताया कि उसके दोस्त मूसा का बुधवार को बर्थडे और वह एक होटल में अपना बर्थडे पार्टी मना रहा था. तभी होटल में मौजूद एक अन्य युवक से मूसा का कहासुनी हुई. इसके बाद उक्त द्वारा अपने दोस्तों के साथ मिलकर मूसा की पिटाई कर दी गयी. उसे समय वह रमना मैदान में था, तभी मूसा द्वारा फोन कर कहा गया कि तुम होटल में आओ कुछ लड़कों ने मुझे मारा है. इसके बाद वह बाइक से वहां पहुंचा और उन सबों ने भी मिलकर उक्त युवक की पिटाई कर दी. इसके बाद जब वह होटल से नीचे उतरा, उसी दौरान उक्त युवक द्वारा ताबड़तोड़ दौरान फायरिंग कर दी गयी, जिसमें फायरिंग के दौरान उसे गोली लग गयी. इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. वहीं इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है