गड़हनी. व्यवसायी संघ ने दुकानदार के साथ मारपीट होने के बाद गड़हनी गोला बाजार पर आरा-सासाराम स्टेट हाइवे को जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. मारपीट गड़हनी गोला पर नटराज मार्केट में रमीज साइबर कैफे में आधार कार्ड बनाने को लेकर दुकानदार के साथ हुई थी. जाम गड़हनी व्यवसायी संघ अध्यक्ष श्रीनिवासन यादव व सचिव शाहीन राजा के नेतृत्व में किया गया. दुकानदारों की मांग थी की जल्द आरोपित को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजे. जाम को देखते हुए चरपोखरी प्रशिक्षु डीएसपी कन्हैया कुमार दल बल के साथ पहुंचे और जबरन जाम को बल पूर्वक हटा दिया. संघ के अध्यक्ष ने कहा कि दो मिनट बैठकर बात कर ली जाये, तब जाम हटा दिया जायेगा, लेकिन पुलिस नहीं मानी और डंडा के बल पर जाम को सड़क से हटा दिया. व्यवसायी संघ अध्यक्ष ने कहा कि गड़हनी में चरपोखरी थाना का पिकेट है, लेकिन पिकेट पर एक भी पुलिस के जवान नहीं थे. पिकेट पर ताला लटका हुआ है. गड़हनी में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि आये दिन घटना को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस हाथ प हाथ धरे बैठी है. वहीं दुकानदार मो रमीज ने बताया कि मेरी दुकान पर दो चार के संख्या में लड़का आये और बोलने लगे की आधार कार्ड बनाना है. मैं बोला कि मेरे पास आधार कार्ड नहीं बनता है, लेकिन लड़का ने कहा कि मुझे पहचानते नहीं हो मैं जेल जा चुका हूं फिर जेल जाउंगा. नहीं बनाओगे तो तुझे बता देंगे. कुछ देर बाद लाठी-डंडा व पिस्टल लेकर आया और दुकान के बाहर मेरा भाई सिकंदर आलम को पकड़ लिया और पिस्टल के बट से सिर पर हमला कर दिया. वहीं दूसरा साथी भी रॉड से मारने लगा, जिससे बुरी तरह जख्मी हो गया है. गड़हनी पीएचसी में इलाज कराया जा रहा है. इस संबंध में दुकानदार के द्वारा चरपोखरी थाना में आवेदन देकर आरोपित को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है