बिहटा, कन्हौली, महाबलीपुर से आरा और संदेश से डोरीगंज तक लगा जाम
बालू लदे ट्रकों से पटना, सारण और भोजपुर के सोन नद तटवर्तीय इलाको में हो रहा जाम नासूर बन चुका है.
कोइलवर.
बालू लदे ट्रकों से पटना, सारण और भोजपुर के सोन नद तटवर्तीय इलाको में हो रहा जाम नासूर बन चुका है. स्थिति यह है कि पटना जिले के कन्हौली, महाबलीपुर और बिहटा से लेकर सारण जिले के डोरीगंज तक बस बालू लदे ट्रकों का जाम ही जाम है. इस दौरान सोन नदी के तटवर्तीय इलाकों के सड़कों पर संदेश से वाया चांदी-सकड्डी-मनभावन मोड़ कोईलवर से लेकर बबुरा डोरीगंज तक बालू लदे ट्रकों की लाइन लगी रही. शनिवार को यह जाम नये इलाकों में पसर गया. पटना बक्सर फोरलेन पर सकड्डी से कायमनगर होते हुए यह जाम ज्ञानपुर दौलतपुर तक पहुंच गया. बिहियां चौरस्ता की ओर से आ रहे बालू लदे ट्रकों के चालकों ने बताया कि बलिया जिले में घुसने वाली प्रत्येक गाड़ी की यूपी पुलिस जांच कर रही है. यही कारण है कि अब सकड्डी से ज्ञानपुर तक जाम लग गया.कोईलवर पुल के दोनों तरफ चेकपोस्ट :
बालू लदे ट्रकों द्वारा पटना जिले के बिहटा की ओर से सिक्सलेन पुल के रास्ते भोजपुर में प्रवेश करने वाले ट्रक अपनी लेन छोड़ कर दाहिने लेन से एंट्री कर रहे थे. इस वजह से सिक्सलेन पुल के दोनों छोर पर चेकपोस्ट बना कर पुलिसबल की तैनाती कर दी गयी है. इस वजह से पटना की ओर से अवैध तरीके से आने वाली ट्रकों पर लगाम लग सका है.यूपी की सीमा में हर ट्रक की जांच :
कुछ दिन पहले प्रशासन द्वारा निर्धारित किया गया था कि यूपी जाने वाली बालू लदी ट्रक सकड्डी मोड़ और बिहिया चौरस्ता से बक्सर की ओर जायेगा और वहां से गंगा नदी पर बने पुल को पार कर यूपी में प्रवेश करेगा, जबकि उतर बिहार जाने वाले ट्रकों को कोईलवर बबुरा के रास्ते जाना था. इसी बीच बक्सर से यूपी में प्रवेश करने वाली प्रत्येक गाड़ी को रोककर यूपी पुलिस सघनता से जांच कर रही है. इस वजह से बलिया से बक्सर होते ट्रकों की भीड़ दलसागर टोलप्लाजा तक पहुंच गयी है. बक्सर की ओर जाम लगने से रोहतास और भोजपुर के दक्षिणी इलाकोंं से बालू लेकर आ रहे ट्रक मजबूरन बिहियां चौरस्ता से कोईलवर की ओर आ रहे हैं. इस वजह से शनिवार को सकड्डी से दौलतपुर तक जाम लग गया. हालांकि देर शाम तक जाम कायमनगर तक रहा.जाम की वजह से स्थिति दयनीय, बाजार भी प्रभावित :
इधर नये इलाकों में जाम लगने से स्थिति दयनीय हो गयी. कोइलवर के कायमनगर बाजार में लगने वाला सब्जी बाजार सहित मार्केट एरिया पूरी तरह जाम की चपेट में रहा जिससे बाजार प्रभावित रहा. यही हाल गीधा और सकड्डी का भी रहा. जाम की वजह से आरा से पटना की ओर जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है