बिहिया में डंपर ने मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र को मारी टक्कर, पुत्र की गयी जान

बिहिया थाना क्षेत्र के दोघरा गांव के पास हुई घटना, जख्मी पिता पटना रेफर

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:09 AM

आरा/बिहिया

.बिहिया थाना क्षेत्र के दोघरा गांव के समीप रविवार की सुबह डंपर ने बाइक सवार बाप-बेटे को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाप गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए बिहिया पीएचसी ले जायेगा. वहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद बिहिया थाना के चौकीदार द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर पर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी नागेंद्र कुमार का 18 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार है एवं वह इंटर का छात्र था. जबकि जख्मी उसके पिता नागेंद्र कुमार हैं. घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन जब सदर अस्पताल परिसर के पोस्टमार्टम गृह के पास के बाहर पहुंचे, तो वे लोग उग्र हो गये. इसके बाद परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम गृह के बाहर जमकर हंगामा किया. हंगामे के दौरान उनके द्वारा पोस्टमार्टम गृह के दरवाजे पर लगे ताले को ईंट-पत्थर से तोड़ा जाने लगा. तभी सूचना पाकर सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात सभी सुरक्षाकर्मी एवं टाउन थाना अतिरिक्त पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंची. इसके बाद माहौल शांत हो पाया. उसके बाद परिजन उसके शव को दाह-संस्कार के लिए वापस गांव ले गये. इधर मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह वह अपने पिता नागेंद्र कुमार के साथ शाहपुर थाना क्षेत्र के इटवां गांव अपनी फुआ सुनीता देवी के घर सकरात को लेकर चूड़ा और तिलवा देने जा रहा था. उसी दौरान यह घटना हो गयी. परिजनों को जानकारी मिलते ही परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे. बता दें कि रविवार की सुबह दोघरा गांव के समीप डंपर ने उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी, जिसमें प्रियांशु कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. जबकि उसके पिता नागेंद्र कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. हालांकि पहचान नहीं होने के कारण बिहिया थाना पुलिस द्वारा अज्ञात के रूप में उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया था. बताया जाता है कि मृत छात्र अपने दो भाई व छह बहनों में छोटा था. उसके परिवार में मां सुनैना देवी व पांच बहन प्रीति कुमारी, ज्योति कुमारी, मोती कुमारी, पूजा कुमारी, माया कुमारी, खुशबू कुमारी एवं एक भाई अंशु कुमार है. घटना के बाद मृत छात्र के घर में हाहाकार मच गया है. इस घटना के बाद मृत छात्र की मां सुनैना देवी हम परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version