आरा.
पुलिस और खनन विभाग की टीम ने मंगलवार को कई थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर बिना चालान और ओवरलोडेड ट्रक और ट्रैक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की. बड़हरा थाना अंतर्गत तीन ट्रकों को पुलिस ने बिना चालान और अन्य मामलों में जब्त किया. इसके अतिरिक्त चांदी थाना अंतर्गत एक बिना चालान बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया तथा उसके खिलाफ खनन विभाग के शुल्क वसूली के लिए प्राथमिक दर्ज की. बता दें कि जिले में बालू का खनन बंद है, लेकिन हर दिन चोरी से बालू का खनन कर माफिया महंगे दाम पर बेच कर मोटी कमाई कर रह हैं. जिले में पड़नेवाले जो भी बालू घाट हैं, लगभग सभी घाटों से बालू का अवैध खनन किया जा रहा है और पुलिस देखते ही रह जा रही है. हालांकि कुछ मामलों में कार्रवाई भी की जा रही है, फिर तस्करों में डर नहीं बन पा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है