बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष से मारपीट, आरोपित गिरफ्तार

पीरो वकालतखाना परिसर में मनचले ने दिया घटना को अंजाम

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 11:00 PM

पीरो.

गुरुवार को उस समय पीरो बार एसोसिएशन प्रांगण में अफरातफरी मच गयी, जब एक सिरफिरे ने पीरो बार के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता राकेश कुमार सिन्हा के साथ मारपीट शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार अधिवक्ता सह पीरो बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार सिन्हा पीरो बार परिसर स्थित अपने टेबुल पर बैठकर मुवक्किलों से मुकदमा संबंधी चर्चा कर रहे थे. इसी समय वहां मौजूद हसनबाजार ओपी क्षेत्र अंतर्गत कातर रामचंद्र टोला निवासी रंजीत चौधरी ने अचानक राकेश सिन्हा पर हमला कर मारपीट शुरू कर दी. अचानक हुए हमले में अधिवक्ता के चेहरे पर गंभीर चोट लगी है. इधर इस घटना को देख बार परिसर में अफरा तफरी मच गयी. अधिवक्ता से मारपीट होता देख बार परिसर में मौजूद अन्य अधिवक्ता भी वहा पहुंच गये और आरोपित को पकड़ लिया. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस और वरीय अधिकारियों को दी गयी. जानकारी मिलने के बात तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में जख्मी अधिवक्ता राकेश कुमार सिन्हा की ओर से आरोपित के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version