कारीसाथ-कौड़िया स्टेशन के बीच जनशताब्दी एक्स को वैक्यूम कर रोका, यात्रियों के विरोध पर चलाये रोड़े
कारीसाथ व कौड़िया स्टेशन के बीच गुरुवार की शाम हुई घटना
बिहिया.
दानापुर रेलमंडल के आरा-बक्सर रेलखंड स्थित कारीसाथ व कौड़िया स्टेशन के बीच गुरुवार की शाम असामाजिक तत्वों ने 15126 पटना-काशी जन शताब्दी एक्सप्रेस को वैक्यूम कर रोक दिया. वैक्यूम के दौरान ट्रेन से उतरनेवाले कुछ युवकों व बुजुर्ग लोगों से रेल यात्रियों द्वारा विरोध करने पर लोगों द्वारा उनकी तरफ रोड़ेबाजी की गयी, जिससे रेलयात्रियों में अफरा-तफरी मची रही. हालांकि इस दौरान किसी भी रेल यात्री को चोटें नहीं आयी और न हीं ट्रेन को कोई क्षति पहुंची. बताया जाता है कि वैक्यूम के दौरान ट्रेन लगभग 10 मिनटों तक वहां खड़ी रही. बाद में वैक्यूम को ठीक किये जाने पर ट्रेन रवाना हो सकी. इस दौरान ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा में तैनात आरपीएफ के जवान जबतक कुछ समझ पाते आरोपित वहां से फरार हो गये थे. बता दें कि इस तरह की घटना आरा-बक्सर रेलखंड पर अक्सर हो रही है, लेकिन रेल प्रशासन सख्ती से ऐसे असामाजिक तत्वों से नहीं निबट रहा है, जिससे लंबी सफर की दूरी तय करनेवाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है