Loading election data...

सोनवर्षा गांव में मचहा नदी में डूबने से छात्र की मौत

कारनामेपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में स्थित मचहा नदी में हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 9:47 PM

आरा. कारनामेपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में स्थित मचहा नदी सोमवार की सुबह एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृत किशोर कारनामे पर थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी दिन दयाल यादव का 17 वर्षीय पुत्र सच्चिदानंद यादव है जो इंटर का छात्र था. इधर मृतक के चाचा ने बताया कि सोमवार की सुबह वह शौच करने के लिए घर से मचहा नदी के किनारे गया था. उसी दौरान वह मचहा नदी में डूब गया. इसके बाद वहां मौजूद ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से उसे नदी से बाहर निकल गया. इसके पश्चात परिजन अपनी संतुष्टि को लेकर उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आये, जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन द्वारा इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृत छात्र अपने दो बहन व एक भाई में सबसे बड़ा था एवं अपनी मां-बाप का इकलौता चिराग था. उसके परिवार में मां फूलकुमारी देवी व दो बहन सपना कुमारी एवं ट्विंकल कुमारी है. घटना के बाद मृत छात्र के घर में हाहाकार मच गया है. इस घटना के बाद मृत छात्र की मां फूलकुमारी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version