कोईलवर में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत, कोहराम
कोईलवर-डोरीगंज पथ पर कोईलवर के अनुराग होटल के समीप हुई घटना
कोईलवर.
कोईलवर-डोरीगंज पथ पर कोईलवर के अनुराग होटल के समीप दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में एक बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे राहगीरों द्वारा कोईलवर सीएचसी लाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. इलाज के क्रम में बिहटा के इएसआइसी अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. मृतक कोईलवर थाना क्षेत्र छोटका चंदा निवासी उमेश राय के 35 वर्षीय पुत्र नंदकिशोर कुमार थे. वे पेशे से किसान थे और घर से अपने खेत जा रहे थे. इसी क्रम में सामने से आ रही एक बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. परिजनों ने बताया कि उनके खेत में आलू की फसल उखाड़ी जा रही थी. इसी को लेकर वे दोपहर साढ़े 11 बजे के करीब घर से बाइक पर सवार होकर खेत की ओर जा रहे थे, तभी कोईलवर-डोरीगंज पथ पर अनुराग होटल के समीप सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने इनकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दी. ठोकर लगते ही ये बुरी तरह जख्मी हो गये. आनन-फानन में रास्ते से गुजर रहे लोगों और स्थानीय लोगों ने इन्हें सीएचसी कोईलवर पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजन दौड़े भागे कोईलवर अस्पताल पहुंचे और उन्हें बेहतर इलाज के लिए बिहटा के ईएसआईसी अस्पताल ले गए जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. दुर्घटना के दौरान इनके सर में काफी चोटें आयी थीं और अत्यधिक रक्तस्राव हो गया था. इधर सूचना मिलते ही बिहटा पुलिस ईएसआईसी अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल दानापुर ले गयी. इधर उनकी मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. आसपास के लोग उनके दरवाजे पर जुटने लगे. पति की मौत की खबर पाकर पत्नी निधि का रो रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं मा पूनम देवी भी बेटे की मौत और बदहवाश होकर रो रही थी.मजदूर को टक्कर मारने के मामले में ट्रक जब्त : पीरो. स्थानीय थाना की पुलिस ने पीरो शहर में सोमवार की सुबह एक अधेड़ मजदूर को टक्कर मारकर फरार होने के मामले में एक ट्रक को जब्त किया है. बताया जाता है कि सोमवार की अहले सुबह पीरो शहर के पेट्रोल पंप के समीप उक्त ट्रक ने चरपोखरी थाना क्षेत्र के बरनी गांव निवासी बैजनाथ प्रसाद नामक एक गरीब मजदूर को टक्कर मारने के बाद फरार हो गया था. उक्त घटना में बैजनाथ प्रसाद के दोनों पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. इस मामले में पीरो थाना में प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद मंगलवार को पुलिस ने उक्त घटना को अंजाम देने के आरोप में ट्रक को जब्त कर लिया है. पुलिस के अनुसार इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है