सहार.
स्थानीय थाना क्षेत्र के आरा-सहार मुख्य मार्ग पर एकवारी के समीप मंगलवार की शाम में अनियंत्रित टैंकर की चपेट में आने के कारण मोटरसाइकिल पर सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों एवं परिजनों ने आरोपित चालक की गिरफ्तारी एवं मुआवजा की मांग को लेकर घटनास्थल पर सड़क जाम कर दिये. जानकारी के अनुसार पवना थाना क्षेत्र के पवना निवासी कृष्णा साह के 30 वर्षीय पुत्र राहुल साह मोटरसाइकिल से खैरा अपने ससुराल दुग्धेश्वर साह के यहां मंगलवार की शाम में आ रहा था, जहां एकवारी गैस एजेंसी के समीप विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित टैंकर की चपेट में आ गया, जिसके कारण घटनास्थल पर ही राहुल साह की मौत हो गयी, जिससे गुस्साये ग्रामीणों एवं परिजनों ने आरोपित चालक की गिरफ्तारी एवं मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष दीपक कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा सड़क जाम समाप्त करने के लिए परिजनों से वार्ता कर कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सड़क जाम समाप्त किया गया. बता दें कि राहुल साह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था, जिसका एक लड़का एवं एक लड़की है. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम की स्थिति उत्पन्न हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है