Loading election data...

नाला में डूबने से बच्चे की गयी जान

टाउन थाना क्षेत्र के मझौवां बांध स्थित नाला के समीप रविवार की सुबह हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 9:53 PM

आरा.

शहर के टाउन थाना क्षेत्र के मझौवां बांध स्थित नाला में डूबने से ननिहाल आये एक बच्चे की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जानकारी के अनुसार मृत बच्चा बक्सर जिला के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के सपही गांव निवासी नागेंद्र शाह का दो वर्षीय पुत्र रामजी कुमार है. इधर रामजी के पिता नगेन्द्र साह ने बताया कि शनिवार को वह अपने साला रोहित कुमार के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए शनिवार की सुबह पूरे परिवार के साथ अपने ससुराल मझौंवा गांव आये थे. रविवार की सुबह जब सब लोग अपने काम में व्यस्त थे. इसी बीच वह घर से खेलते-खेलते बाहर निकल गया. जहां खेलने के दौरान वह नाला में गिर कर डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इसके बाद में मौजूद लोगों द्वारा इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उसे नाला से बाहर निकाला. इसके पश्चात परिजन द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवीया. बताया जाता है कि रामजी अपने तीन भाई में छोटा था. उसके परिवार में मां सुनीता देवी व दो भाई अनंत कुमार एवं सन्नी कुमार है. हादसे के बाद मृत बालक के घर में खुशी का माहौल देखते ही देखते मातम में बदल गया. जहां एक तरफ घर में खुशियों की शहनाइयां बज रही थी और लोग नाचने-गाने में लगे थे. वही बालक की मौत के बाद पूरे गम में मातम छा गया. इस घटना के बाद मृत बच्चा की मां सुनीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version