मोहनिया में सड़क हादसे में आरा के दो छात्रों की मौत
कटराकला व करमहरी गांव के बीच हुआ हादसा, गये थे पॉलिटेक्निक की परीक्षा देने
पीरो/भभुआ.
सदरजिले में पॉलिटेक्निक अंतिम वर्ष की परीक्षा देने भोजपुर जिले से आये दो परीक्षार्थियों की शनिवार की रात 10 बजे अज्ञात वाहन के धक्के से मौत हो गयी. हादसा मोहनिया थानाक्षेत्र के एनएच-टू स्थित कटराकला और करमहरी गांव के बीच हुआ. मृत छात्र भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र अंतर्गत बरौली गांव निवासी स्व रमेश सिंह के 24 वर्षीय बेटे आकाश सिंह और बिहिया थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ गुप्ता का बेटा अमित कुमार उर्फ अमित राज बताये जाते हैं. घटना के संबंध में पता चला है कि मृत दोनों छात्र पॉलिटेक्निक अंतिम वर्ष की परीक्षा देने के लिए 10 दिसंबर को ही मोहनिया प्रखंड के लहुरबारी स्थित राजकीयकृत पॉलिटेक्निक कॉलेज में आये थे. परीक्षा के लिए छात्रों ने कॉलेज के समीप ही एक कमरा ले रखा था. शनिवार को दोनों छात्र कमरे से बाइक से कटराकला के समीप एनएच टू पर लाइन होटल में खाना खाने के लिए आये थे. खाना खाने के बाद रात 10 बजे दोनों छात्र बाइक से वापस अपने कमरे पर लौट रहे थे. इसी दौरान कटराकला और करमहरी गांव के बीच किसी अज्ञात अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवार दोनों युवकों को जोरदार धक्का मार दिया. धक्का इतना जबर्दस्त था कि दोनों छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. देर रात मोहनिया थाने को मिली सूचना पर सड़क दुर्घटना में घायल दोनों युवकों को अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया लाया गया, जहां जांचोपरांत दोनों को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया. मृत घोषित करने के बाद पुलिस ने मृतकों के घरवालों को खबर करते हुए दोनों शवों का पंचनामा किया गया, इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद दोनों मृतक छात्रों के घरवाले भी पहुंच गये. सदर अस्पताल में रविवार सुबह दोनों छात्रों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया और शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है