एमपी बाग में चाकू से जख्मी महिला की हादसे के तीसरे दिन गयी जान
मृतका टाउन थाना क्षेत्र के एमपी बाग पानी टंकी स्थित नगर निगम कर्मी आनंद राम उर्फ छोटू राम की पत्नी थी
आरा.
चाकू से जख्मी एक महिला की इलाज के दौरान तीसरे दिन मौत हो गयी. इलाज के दौरान सोमवार की सुबह उसने अपने घर में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतका टाउन थाना क्षेत्र के एमपी बाग पानी टंकी स्थित नगर निगम निवासी आनंद राम उर्फ छोटू राम की 23 वर्षीया पत्नी ज्योति देवी है. बता दें कि मृतका ज्योति देवी के बहनोई भोला राम की पहली शादी पत्नी पूजा देवी से हुई है और उसकी दूसरी शादी मृतका की छोटी बहन टोनी कुमारी से हुई, लेकिन पहली पत्नी पूजा देवी उसकी दूसरी पत्नी टोनी कुमारी को रखने का विरोध कर रही थी. जिसको लेकर पूजा देवी शुक्रवार की शाम अपनी मां मीना देवी एवं भाई के साथ अपने पति के दूसरी पत्नी टोनी कुमारी के घर पहुंच गयी और उससे झगड़ा करने लगी. जब टोनी कुमारी की बड़ी बहन ज्योति देवी बीच-बचाव करने गयी, तो उसकी पहली पत्नी की मां के द्वारा उसे दाहिने साइड पंजरी में चाकू मार दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी. वहीं उसका बहनोई भोला राम जब उसे बचाने गया, तो उन लोगों द्वारा उसे भी डंडे से मारकर जख्मी कर दिया गया. इसके बाद दोनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया था, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था, लेकिन परिजन उसे पटना ना ले जाकर घर पर ही रखकर उसका इलाज कर रहे थे. इस बीच सोमवार की सुबह उसने घर पर ही दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन द्वारा इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं दूसरी तरफ मृतका ज्योति देवी के भाई एवं परिवारवालों द्वारा उसकी छोटी बहन टोनी कुमारी के पति भोला राम की पहली पत्नी पूजा देवी की मां मीना देवी पर चाकू से मारकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि मृतका अपने छह भाई व तीन बहनों में दूसरे स्थान पर थी. उसे दो पुत्र कृष्णा, सूर्य एवं एक पुत्री अनुष्का है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. घटी इस घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है