10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमेंट लदे ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौत

गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर अंडरपास सर्विस रोड पर हुई घटना, बाइक के उड़े परखचे

कोईलवर.

गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर अंडरपास सर्विस रोड पर सीमेंट से लदे ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को बुरी तरह कुचल दिया. ट्रक बाइक सवार को ठोकर मारते हुए उसे काफी दूर तक घसीटते ले गया, जिससे घटना में बाइक सवार क्षत विक्षत हो गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सरथुआ गांव निवासी रामइश्वर सिंह का 40 वर्षीय पुत्र संतोष सिंह यादव था .संतोष अपने घर सरथुआ से गीधा इंडस्ट्रियल एरिया के एक गैस कंपनी में काम करने आ रहा था. इधर घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. घटना शुक्रवार की अहले सुबह साढ़े छह बजे के आसपास की है. जब संतोष अपने घर से गीधा आ रहा था. जानकारी के अनुसार सरथुआ निवासी संतोष यादव अहले सुबह सवा छह बजे के करीब अपनी बाइक से आरा के रास्ते गीधा ड्यूटी करने जा रहे थे, तभी सीमेंट से लदा एक ट्रक आरा की ओर से कायमनगर अंडरपास के सर्विस रोड के रास्ते पश्चिम की ओर जा रहा था. जैसे ही ट्रक अंडरपास के सर्विस रोड पर पहुंचा आगे जा रही बाइक में पीछे से ठोकर मार दी. ठोकर मारने के बाद ट्रक ने बाइक सवार को बुरी तरह कुचलते हुए काफी दूर तक घसीट दिया. घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गये. जबकि बाइक सवार के शरीर के चिथड़े उड़ गये. घटना इतनी वीभत्स थी कि देखने के बाद लोगों का कलेजा दहल जा रहा था. इधर घटना की सूचना पर पहुंची गीधा थाना की पुलिस ने एनएचएआइ से संपर्क कर हाइड्रा मंगवाया और ट्रक को उठाया गया, जिसके बाद शव को ट्रक के नीचे से निकाला जा सका. घटना के काफी देर बाद तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी, जिसके बाद पुलिस ने चालान मशीन से बाइक की डिटेल निकाला और उसपर दर्ज मोबाइल नंबर से परिजनों से संपर्क की. पुलिस द्वारा सूचना मिलते ही परिजन दौड़े भागे सदर अस्पताल पहुंचे, जहां संतोष का शव देखकर परिजनों में चीख पुकार मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में हाहाकार मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें