आरा
. आरा-बक्सर नेशनल हाइवे पर शहर के नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा स्थित यामाहा शोरूम के समीप शुक्रवार की शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार वीडियोग्राफर को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे उसकी मौत हो गयी. इलाज के लिए आरा अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी माहौल कायम हो गया. जानकारी के अनुसार मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी स्व.नारायण राम का 22 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार है. वह पेशे से वीडियोग्राफर था एवं शादी-विवाह व अन्य पार्टियों में वीडियोग्राफी करता था. इधर मृतक के पड़ोसी सह सोनपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष हनुमान सिंह ने बताया कि वह अपने गांव से बाइक पर सवार होकर चंदवा स्थित रिसोर्ट में किसी फंक्शन में वीडियोग्राफी करने के लिए जा रहा था. उसी दौरान चंदवा स्थित यामाहा शोरूम के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद 112 नंबर पुलिस वाहन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने देखा उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर परिजन भी आरा सदर अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. उधर घटना की सूचना पाकर जिप सदस्य सोनू कुमार रजक आरा सदर अस्पताल पहुंच मृतक के परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली और उन्हें ढांढस बंधवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व तीन बहन में छठे स्थान पर था.उसके परिवार में मां सियामुनी देवी, तीन बहन शोभा देवी,आरती देवी आभा देवी व तीन भाई सरोज कुमार, मनोहर कुमार एवं डब्ल्यू कुमार है. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है.इस घटना के बाद मृतक की मां सियामुनी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है