दाखिल खारिज के लिए पैसा लेनेवाला दलाल गिरफ्तार, जेल
डीएम राजकुमार ने दाखिल खारिज में पैसे मांगने की शिकायत मिलने पर की कार्रवाई
आरा.
मंगलवार को डीएम राजकुमार ने दाखिल खारिज में पैसे मांगने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मचारी के दलाल को गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया. विदित हो कि आरा सदर अंचल के एक व्यक्ति से जब राजस्व कर्मचारी के दलाल द्वारा रिश्वत मांगी गयी, इस पर उक्त व्यक्ति ने डीएम से शिकायत कर दी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने औचक जांच की, जिसमें उमेश कुमार नाम के दलाल को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया. वहीं, अंचलाधिकारी द्वारा इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बता दें कि जिले के 14 अंचलों में इन दिनों राजस्व संबंधी कार्यों को कराने में आम लोगों को परेशानी हो रही है. सभी अंचलों के राजस्व कर्मियों के साथ दलालों का सांठ-गांठ इस कदर बढ़ गया है कि आम किसानों और लोगों को जमीन खरीद करने के बाद दाखिल खारिज कराने के लिए कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं. यही कारण है कि लोग परेशान होकर दाखिल खारिज कराने को लेकर शहरी क्षेत्रों में लगभग 25 से 30 हजार रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों में दो से पांच हजार रुपये चढ़ावा दे रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है