आरा.
शाहपुर थाना क्षेत्र के बरिसवन गांव स्थित चक्की पर के समीप कुएं में डूबने से शौच करने जा रहे एक अधेड़ की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के बरिसवन गांव वार्ड नंबर 12 निवासी स्व.हृदयानंद राम के 56 वर्षीय पुत्र जगदीश रवानी है. वह पेशे से मजदूर थे एवं हैदराबाद स्थित फैक्ट्री में काम करते थे. इधर मृतक के भाई कमलेश ने बताया कि पैर टूट जाने के कारण वह चार साल पहले हैदराबाद से वापस गांव आ गये थे और यहीं पर रहकर काम करते थे. मंगलवार की रात खाना खाकर सब सोने चले गये थे. उनके घर से कुछ दूरी पर ही कुआं है. मंगलवार की रात वह शौच करने के लिए बधार की ओर जा रहे थे, लेकिन ठंड होने के कारण कोहरा काफी था. कोहरे के कारण उन्हें कुछ नहीं दिखा और वह कुएं में जाकर गिरे, जिससे उनकी मौत हो गयी. बुधवार की सुबह जब परिजन जगे तो उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिले. इसके बाद जब उन्होंने कुएं में झांक कर देखा तो वह उसी में मृत अवस्था के पड़े थे. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें कुएं से बाहर निकल गया. इसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई ने बड़े थे. उनके परिवार में पत्नी ललिता देवी, दो पुत्री वीणा,मधु व दो पुत्र मुन्ना एवं रोहित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है