11 हजार बिजली के तार की चपेट में आने से डंपर चालक की मौत
चरपोखरी थाना क्षेत्र के धनौती गांव के समीप हुई घटना
चरपोखरी.
थाना क्षेत्र के धनौती के समीप 11 हजार बिजली के तार की चपेट में आने से एक डंपर चालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान चरपोखरी थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव निवासी रतन सिंह के 24 वर्षीय पुत्र रामचीज बाबू के रूप में हुई. घटना बुधवार की शाम करीब छह बजे की है. इधर युवक की मौत को लेकर आक्रोशित लोगों ने मुआवजे के लिए बड़हरा गांव के समीप आरा-सासाराम स्टेट हाइवे को रात्रि 8:30 बजे से जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे सड़क पर जाम लग गया. बताया जाता है कि मृत रामचीज बाबू देवड़ी स्थित एथेनॉल फैक्ट्री में रहकर डंपर चालक का कार्य करता था. जो मूल रूप से बड़हरा गांव का रहनेवाला था. वह बुधवार को एथेनॉल फैक्ट्री के अवशेष को डंपिंग करने के लिए डंपर लेकर धनौती गया हुआ था, जहां डंप करने के दौरान उसकी गाड़ी 11 हजार धारा प्रवाहित तार के संपर्क में आ गयी और झूलस गया. स्थानीय लोगो द्वारा बिजली आपूर्ति बंद करायी गयी. इसके बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीरो ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतक तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था. बड़े भाई धर्मेंद्र कुमार, बल किशोर तथा दो बहन सोना और मोना है. इस हादसे के बार परिवार में चीत्कार मच गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है