दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में चार जख्मी
गजराजगंज ओपी क्षेत्र के छोटकी सासाराम गांव स्थित पड़ाव के समीप गुरुवार की शाम हुई घटना
आरा.
आरा-बक्सर नेशनल हाइवे पर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के छोटकी सासाराम गांव स्थित पड़ाव के समीप गुरुवार की शाम दो बाइक सवारों की सीधी भिड़ंत हो गयी. हादसे में दोनों बाइकों पर सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदस्य अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में एक बाइक पर सवार गजराजगंज ओपी क्षेत्र के छोटकी सासाराम गांव निवासी श्रीराम बिंद का 21 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार एवं उसी गांव के निवासी लल्लू तुरहा का 18 वर्षीय पुत्र राजा कुमार है. जबकि दूसरी बाइक पर सवार उसी थाना क्षेत्र के कारीसाथ गांव निवासी अनूप सिंह का 17 वर्षीय पुत्र किशन सिंह एवं बीबीगंज गांव निवासी सतीश कुमार का 17 वर्षीय पुत्र पुष्कर कुमार सिंह शामिल है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजा कुमार का गजराजगंज बाजार पर मछली की दुकान है. गुरुवार की शाम वह अपने दोस्त आदित्य कुमार के साथ बाइक से अपनी दुकान पर गजराजगंज बाजार जा रहा था. जबकि दूसरी बाइक पर सवार अनूप सिंह अपने दोस्त पुष्कर कुमार सिंह के साथ छोटकी सासाराम से किताब लेकर घर लौट रहा था. उसी बीच छोटकी सासाराम गांव स्थित पड़ाव के समीप दोनों की बाइकों में सीधी भिड़ंत हो गयी, जिससे चारों जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है