15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार अपराधियों ने युवक को मारी गोली

उदवंंतनगर बाजार पर राजकीय मध्य विद्यालय के समीप दिया घटना को अंजाम

उदवंतनगर.

थाना क्षेत्र के उदवंंतनगर बाजार पर राजकीय मध्य विद्यालय के समीप हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. युवक के पंजरी में गोली लगी. जख्मी युवक को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए आरा के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में ले जाया गया. जख्मी की पहचान उदवंंतनगर के वार्ड नं 6 फत्तेपट्टी निवासी अखिलेश सिंह उर्फ जंगली सिंह का पुत्र कृष्णा सिंह के रूप की गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी. नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गोली मारने का कारण स्पष्ट नहीं है. वैसे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है. थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि सुबह करीब 7:45 बजे कृष्ण सिंह अपने साथी उदवंंतनगर फत्तेपट्टी निवासी श्रीराम सिंह के पुत्र टुनटुन सिंह के साथ काम की तलाश में उदवंंतनगर ब्रह्म स्थान के समीप किसी व्यापारिक संस्थान में गया था. वहां से वापस लौटते समय उदवंंतनगर बाजार स्थित मध्य विद्यालय के समीप अपराधियों से भेंट हो गयी. अपराधियों ने कृष्णा को रोका व कहा बनत बाड़, उसके बाद पिस्टल निकाल कर फायर कर दी, जिसमें गोली कृष्ण के पंजीरी में लगी. गोली लगते ही युवक वहीं गिर पड़ा. युवक के गोली लगने के बाद बाइक सवार अपराधी भाग खड़े हुए. अपराधी तीन की संख्या में थे. गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा हुए व युवक को इलाज के लिए आरा के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में ले गये, जहां उसके छोटी आंत से गोली निकाली गयी. युवक की हालत गंभीर बतायी जाती है. परिजनों ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों में एक की पहचान थाना क्षेत्र के बजरूआं गांव निवासी ललन सिंह का पुत्र दीपक कुमार के रूप में की जा चुकी है, जबकि अन्य दो अज्ञात बताये जाते हैं. वहीं, उदवंंतनगर के प्रमोद सिंह का पुत्र नीरज कुमार तथा नरेश भगत का पुत्र रौशन कुमार का नाम भी सामने आ रहा है. पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. अपराधियों ने दो गोली चलायी : कृष्ण का साथी उदवंंतनगर निवासी श्रीराम सिंह का पुत्र टुनटुन सिंह ने बताया कि अपराधियों ने दो गोलियां चलायी. पहली गोली जमीन में लगी और दूसरी गोली कृष्ण के पंजरी में लगी. गोली लगने से वह मूर्छित होकर जमीन पर गिर पड़ा।बाद में ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें