कोईलवर.
कोईलवर थाना क्षेत्र के मनभावन मोड़ के समीप एक ट्रक पर भारी मात्रा में लदी शराब को पकड़ा गया है. कार्रवाई मद्य निषेध इकाई अपराध अनुसंधान विभाग पटना और कोईलवर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गयी है. पकड़ी गयी शराब लाखों रुपये की बतायी जा रही है. जब्त शराब रॉयल जनरल ब्रांड की चंड़ीगढ़ में निर्मित एवं बिक्री की है. जबकि ट्रक यूपी नंबर का है. शराब माफिया इतने शातिर थे कि शराब ट्रक पर बीचोबीच रखा हुई थी और चारों तरफ से लकड़ी के भूसे की बोरी भरी हुई थी, ताकि खोलने या स्कैन करने पर भी पकड़ में न आये. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस निरीक्षक अमन आनंद की अगुवाई में पटना से आयी मद्य निषेध इकाई की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बक्सर के रास्ते बिहार में प्रवेश कर भोजपुर होकर भारी मात्रा में शराब लदी एक ट्रक मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा है. सूचना की पुष्टि होते ही टीम ने जाल बिछा दिया और शराब लदे ट्रक का पीछा करने लगी. ट्रक के कोईलवर थाना क्षेत्र में घुसते ही टीम ने इसकी सूचना कोईलवर थाने को दी, जिसके बाद कोईलवर थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र ने दलबल के साथ मनभावन मोड़ के आसपास घेराबंदी कर दी. इसी क्रम में शराब लदी ट्रक जैसे ही बक्सर-पटना फोरलेन से कोईलवर-डोरीगंज फोरलेन की ओर मुड़ने को हुआ दोनों टीमों ने ट्रक को घेर लिया. इधर पुलिस को देखते ही ट्रक पर सवार चालक और खलासी उतर कर भागने लगे, जिन्हें पुलिस की टीम ने दौड़ा कर पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद ट्रक और दो चालकों को कोईलवर थाना लाया गया. जब्त शराब की देर रात तक गिनती जारी रही. वहीं ट्रक पर पकड़े गये दोनों युवकों से पूछताछ चल रही थी. पकड़े गये दोनों युवक मुजफ्फरपुर के बताये जा रहे हैं. सूत्रों ने यह भी बताया कि पकड़े गये शराब लदे ट्रक के साथ मारुति की स्विफ्ट डिजायर पर सवार चार लाइनर भी पकड़े गये हैं. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नही की है.15 लीटर शराब व बाइक के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार : सहार. चौरी पुलिस अंधारी से 15 लीटर शराब एवं बाइक के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार इमादपुर थाना क्षेत्र के सहियारा निवासी टेंगरी पासवान के पुत्र शिव मुनि पासवान और स्व राम नरेश सिंह के पुत्र छठु सिंह बाइक से 15 लीटर शराब लेकर जा रहे थे, जहां गश्ती दल ने शक के आधार पर जांच पड़ताल की, जिसके बाद पुलिस ने दोनों धंधेबाजों को बाइक के साथ पकड़ लिया. इसकी जानकारी चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि महुआ शराब एवं बाइक के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है