बिहिया प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में तीन छात्राएं हुईं बेहोश
खबर सुनने के बाद छात्राओं के परिजन हुए बेचैन, पहुंचे अस्पताल
बिहिया. कड़ी धूप और भीषण गर्मी के प्रकोप का असर आये दिन विद्यालयों में देखने को मिल रहा है. बुधवार को नगर स्थित कस्तूरबा प्लस टू उच्च विद्यालय तथा बिहिया प्रखंड के बारा गांव स्थित उच्च विद्यालय में भीषण गर्मी के कारण छात्राएं बेहोश हो गयीं, जिससे देर तक स्कूलों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. जानकारी के अनुसार कस्तूरबा प्लस टू उच्च विद्यालय में पढ़ाई के दौरान बिहिया नगर के बिहिया गांव की रहनेवाली रौशनी कुमार व साहेब टोला बिहिया निवासी दुर्गा कुमारी भीषण गर्मी के कारण बेहोश हो गयीं. घटना के बाद दोनों छात्राओं को शिक्षकों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनके अभिभावकों की मौजूदगी इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. घटना के बाद प्राचार्य द्वारा बीइओ की अनुमति से स्कूल की छुट्टी कर दी गयी. इसी दौरान स्कूल के निरीक्षण को लेकर पहुंची आरडीडी ने स्कूल से छात्राओं की छुट्टी हुई पाकर प्राचार्य की क्लास लगा दी, जिससे विद्यालय में अफरा-तफरी मची रही. इसके अलावा प्रखंड के बारा गांव स्थित उच्च विद्यालय में भी भीषण गर्मी के कारण 9वीं कक्षा की एक छात्रा बेहोश हो गयी, जिसका निजी क्लिनिक में उपचार कराने के बाद उसे घर भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है