23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीटवेव से जिले में 17 की मौत, आठ की पुष्टि

डीएम ने कहा, मतदान में लगे चार कर्मियों की हुई है मौत, 10 अन्य लोगों की हालत गंभीर

आरा. जिले में हीट वेव की स्थिति ऐसी है कि अभी तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. आठ के मरने की पुष्टि हो चुकी है. हालांकि लोगों का कहना है कि 17 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 10 की हालत काफी गंभीर है. डॉक्टर का कहना है कि शायद ही इन लोगों का भी जीवन बच सके. इसे लेकर सदर अस्पताल में हंगामे की स्थिति बन गयी थी. अचानक इतने लोगों के पहुंचने से अस्पताल प्रबंधन भी सकते में आ गया. इसकी तैयारी नहीं की गयी थी. इसे लेकर लोगों में आक्रोश का माहौल है. हीट वेव से घरों में भी रहना हो रहा मुश्किल : जिले में हीट वेव कहर बरपा रहा है हर तरफ लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. आसमान से अंगारा बरस रहा है. पूर्वा हवा कोढ़ में खाज की तरह स्थिति पैदा कर रही है. घरों में भी रहना मुश्किल हो रहा है. बिजली कंपनी भी काफी परेशान है. कंपनी का मानना है कि यदि लगातार इस अंगारे वाले मौसम में बिजली दी जाये, तो ट्रांसफाॅर्मर उड़ सकते हैं. ट्रांसफाॅर्मर के पास कूलर लगाने की व्यवस्था नहीं है. हालांकि जापानी विद्युत उपकेंद्र में बड़े ट्रांसफाॅर्मर में पाइप से पानी दिया जा रहा है. इस स्थिति में लोग काफी डर रहे हैं कि उनको आखिर कब क्या हो जाये. बच्चों और बूढ़ों को भी काफी परेशानी हो रही है. डॉक्टरों की मानें, तो मरनेवालों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है. अस्पताल में नहीं है किसी तरह की व्यवस्था : सदर अस्पताल में किसी तरह की व्यवस्था नहीं है. जबकि इतनी गर्मी को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन को पहले से काफी व्यवस्था करके रखनी चाहिए था, ताकि किसी भी स्थिति में समस्या से निपटा जा सके. उचित मात्रा में दवाएं एवं चिकित्सकों की टोली उपलब्ध रहनी चाहिए थी, पर स्थिति ऐसी है कि डॉक्टर वेतन लेने और अपना निजी क्लिनिक चलाने में ही व्यस्त रहते हैं. उनको मरीजों से कुछ भी लेना-देना नहीं होता है. इन लोगों की हुई पहचान होमगार्ड जवान हेम नारायण सिंह , गोपालगंज संजय कुमार सिंह, मधुबनी राजेश राम, आंबेडकर कॉलोनी , आरा विसुनदेव प्रसाद राम नारायण सिंह अमित कुमार सिमांची चौहान इलियास हुसैन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें