जगदीशपुर.
स्थानीय थाना क्षेत्र के भोराही टोला में बुधवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने नौ माह के दूधमुंहे बच्चे की चोरी करने के बाद हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया. गुरुवार की सुबह शव मिलने पर घर में कोहराम मच गया. इस घटना से गुस्साये परिजन और ग्रामीणों ने शव के साथ आरा-मोहनिया फोरलेन को हाटपोखर पुल के पास जाम कर दिया.जानकारी के अनुसार तीयर थाना क्षेत्र के तीयर निवासी विकास यादव का नौ माह बेटा युवराज अपनी मां पूजा कुमारी के साथ जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भोराही टोला में नाना के घर रक्षाबंधन के समय से ही आया था. बुधवार की रात वह अपनी मां, मौसी व नानी आरती देवी के साथ पलंग पर सोया था. रात लगभग 11 बजे उसकी मां जब उठी, तो बच्चा पलंग पर से गायब था. काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिलने पर परिजनों ने डायल 112 को सूचना दी. इसके बाद जगदीशपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन रात में बच्चा नहीं मिला. गुरुवार की सुबह घर से दो सौ गज की दूरी पर बच्चे का शव झाड़ी में मिलने पर कोहराम मच गया. आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ आरा-मोहनिया फोरलेन को हाटपोखर पुल के पास जाम कर दिया. परिजन डॉग स्क्वायड को बुलाने व दोषी को पकड़ने की मांग कर रहे थे. बाद में जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार और एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने जाम स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों से बात कर आश्वासन दिया, तब जाकर जाम समाप्त हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है