आरा.
आरा सदर अस्पताल के ओपीडी में गुरुवार की दोपहर उपाधीक्षक कार्यालय के स्वास्थ्यकर्मी व एक्सरे रूम के स्वास्थ्यकर्मी बीच एक्स-रे करने के विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा रहा है कि एक्स-रे रूम में उपाधीक्षक कार्यालय के स्वास्थ्यकर्मी व एक्स-रे विभाग के स्वास्थ्यकर्मी के बीच पहले तू-तू-मैं-मैं हुई. उसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये और पहले एक्स-रे रूम में एवं ओपीडी भवन के रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास भी मारपीट करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा मारपीट के दौरान एक्स-रे रूम में एक्स-रे मशीन को भी पटक दिया गया. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता. वहीं, घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की शाम उपाधीक्षक कार्यालय के क्लर्क सत्य प्रकाश अपने किसी परिचित का एक्स-रे करने के लिए ओपीडी के एक्स-रे रूम में गये थे, तभी वहां पर एक्स-रे का कार्य कर रहे कर्मचारी द्वारा उन्हें कुछ देर ठहरने को कहा गया. इसी बात को लेकर उन लोगों के बीच कहासुनी व हाथापाई भी हुई. हालांकि बुधवार की शाम बात खत्म हो गयी थी. गुरुवार की दोपहर उपाधीक्षक कार्यालय के क्लर्क सत्य प्रकाश अपने अन्य सहकर्मियों के साथ रूम एक्स-रे रूम में गये, तभी वहां मौजूद कर्मियों से दुबारा बकझक हो गयी और उसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये और जमकर मारपीट की. वहीं इस मामले में क्लर्क सत्य प्रकाश के द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के संबंध में लिखित आवेदन भी दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है