24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में सुरक्षाकर्मी ने चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को पीटा, वीडियो वायरल

ुधवार को आक्रोशित कर्मचारियों ने किया सेवा कार्य का बहिष्कार

आरा. सदर अस्पताल के न्यू इमरजेंसी वार्ड के गेट पर चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के साथ सुरक्षाकर्मियों द्वारा जमकर मारपीट की गयी, इसके बाद उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार पीड़ित चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभी डुमरा गांव निवासी परमेश्वर प्रसाद है एवं वह सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम विभाग में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं. इधर सुरक्षाकर्मियों द्वारा चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि सदर अस्पताल के सुरक्षाकर्मी सुपरवाइजर के द्वारा जमकर पिटाई कर दी गयी. इसके बाद वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मी अन्य लोगों के सहयोग से उन्हें बचाया गया. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. वही घटना को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने इमरजेंसी छोड़ ओपीडी एवं सभी विभागों के कार्य का बहिष्कार कर दिया. इधर पीड़ित कर्मचारी परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि जब वह पोस्टमार्टम लिखवाने अत्यंत परीक्षण रजिस्टर को लेकर बाहर जा रहे थे कि जाने के क्रम में जब वह इमरजेंसी के गेट पर पहुंचे, तभी सदर सदर अस्पताल में कार्यरत फिजियोथैरेपी चिकित्सक डॉ विजय मिश्रा बाइक से इमरजेंसी वार्ड के पोर्टिको के पास पहुंचे और अपनी बाइक को पार्क कर रहे थे. तभी वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों द्वारा उनसे दुर्व्यवहार करते हुए अपनी बाइक को हटाने के लिए कहा गया. सुरक्षाकर्मियों द्वारा चिकित्सक से दुर्व्यवहार करते देख जब चतुर्थवर्गीय कर्मचारी परमेश्वर प्रसाद ने उन्हें मना किया, तो सुरक्षा कर्मियों द्वारा उनसे पूछा गया कि तुम कौन होते हो. तो उन्होंने कहा कि मैं यहां का स्वास्थ्यकर्मी हूं. लेकिन इसके बाद भी सुरक्षाकर्मी नहीं माने. उसके बाद वहां मौजूद पांच-छह की संख्या में रहे सुरक्षाकर्मियों द्वारा उन्हें धक्का-मुक्की करते हुए उनकी पिटाई कर दी गई. जिससे वह जख्मी हो गए. परमेश्वर प्रसाद ने सुरक्षाकर्मी के सुपरवाइजर एस.एन.सिंह,संजय सिंह एवं वहां मौजूद तीन-चार की संख्या में रहे सुरक्षा कर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इधर सदर अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ प्रतीक ने बताया कि सदर अस्पताल में जो गार्ड की नई सुरक्षा एजेंसी आई है. उनके द्वारा गैरजिम्मेदार रवैया दिख गया और वीडियो क्लिप को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि जब हमारे अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी पोस्टमार्टम लिखवाने के लिए डॉक्टर के पास जा रहे थे. तभी सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर विजय मिश्रा से बाइक पार्क करने को लेकर उनके बीच तू-तू-मैं-में हुई. जिसके बाद उनके द्वारा उन पर प्रहार कर दिया गया और उनकी पिटाई भी की गई. इसे लेकर हम लोग सुरक्षा एजेंसी के सुपरवाइजर और इंचार्ज को भी बुलाएंगे और उनसे बात करेंगे. मामला गंभीर है और जांच का विषय है. इसकी जांच की जायेगी. इसके अलावा इस मामले में सुरक्षाकर्मी दोषी होंगे, ताे उन पर कार्रवाई भी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें