मचान पर सोये राजमिस्त्री को गोली मारी, मौत
चांदी थाना क्षेत्र के मठियापुर गांव में हुई घटना
कोईलवर.
चांदी थाना क्षेत्र के मठियापुर गांव में घर के बाहर मचान पर सोये व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मार दी. गोली उसके कनपट्टी में मारी गयी है. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक मठियापुर निवासी स्व शिवजनम साव का 55 वर्षीय पुत्र सुनील साव है, जो गांव पर ही राजमिस्त्री का काम करता था. घटना शनिवार-रविवार मध्य रात्रि की है. घटना की सूचना मिलते ही चांदी थाना मौके पर पहुंची और उसे आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया जहां रविवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. फिलहाल मौत का कारण अभी पता नही चल पाया है. पुलिस इस मामले में तहकीकात कर रही है. सोये अवस्था में ही मार दी गोली : घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृत सुनील साव राजमिस्त्री का काम करता था. शनिवार की रात वह खाना खाकर घर के बाहर मचान पर सोने चला गया. मध्य रात्रि एक बजे के आसपास घरवाले गोली चलने की आवाज सुन बाहर निकले, तो सुनील साव खून से लथपथ पड़े थे. इसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गयी. घटना की सूचना चांदी थाने को दी गयी जिसके बाद रात में ही चांदी थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंची और परिजनों की सहायता से आनन फानन में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया. सदर अस्पताल से उन्हें बेहतर इलाज के लिए आरा के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रविवार की सुबह उनकी मौत हो गयी. इधर घटना की तहकीकात करने मृतक के घर पहुंचे सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि मठियापुर के एक अधेड़ को सुसुप्तावस्था में गोली मारने की सूचना मिली थी. घटना के तुरंत बाद चांदी पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी को सदर अस्पताल ले गयी. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए संभावित कोशिश की जा रही है. अपने ही चचेरे भाइयों पर आरोप : इधर घटना के बाद देर रात्रि अस्पताल ले जाने के क्रम में परिजनों ने मृतक के चचेरे भाई के परिवार से अंधविश्वास और भूतप्रेत का चक्कर होने की वजह से विवाद होने की बात कही. पुलिस इस एंगल से भी जांच पड़ताल कर रही है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल : मृतक सुनील साव राजमिस्त्री का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. उनके दो बेटे संतोष और रामू हैं जिनकी शादी हो चुकी है. घटना के संबंध में परिजन कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी बार बार रोते रोते मूर्छित हो रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है