ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की गयी जान

आरा एवं कोईलवर स्टेशन के बीच अप लाइन पर मिला शव, नहीं हो पायी पहचान

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 9:56 PM

आरा.

दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा एवं कोईलवर स्टेशन के बीच अप लाइन पर गुरुवार की देर रात ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात 45 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना आरा रेल पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर आरा रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. इसके पश्चात पुलिस शव की पहचान करने एवं मामले की छानबीन में जुट गयी है. इधर पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार अधेड़ की मौत ट्रेन की चपेट में आने एवं शव क्षत-विक्षत हो जाने कारण मृत्यु होना प्रतीत होता है.

बिहिया रेलवे स्टेशन के सीढ़ी के पास अज्ञात बुजुर्ग का शव बरामद : आरा.

बिहिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी साइड स्थित सीढ़ी के नीचे प्लेटफाॅर्म नंबर एक एवं दो के बीच शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात 76 वर्षीय बुजुर्ग का शव बरामद हुआ है. शव के मिलने से लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. इसके बाद वहां मौजूद लोगों के द्वारा इसकी सूचना आरा रेल पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर आरा रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदस्य अस्पताल में करवायी. इसके पश्चात पुलिस शव की पहचान करने एवं मामले की छानबीन में जुट गयी है. इधर पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार बुजुर्ग की मौत अत्यधिक वृद्ध एवं दुर्बलता होने के कारण स्वाभाविक होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version