आरा.
आरा-बक्सर नेशनल हाइवे पर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बड़का गांव के समीप शुक्रवार की सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार मां-बेटे समेत चार को टक्कर मार दी. हादसे में मां-बेटे व बहू गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जबकि उनके साथ रही पोती बाल-बाल बच गयी. जिसके बाद घायलों को डायल 112 नंबर पुलिस वाहन द्वारा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद एक की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. वहीं, दो लोगों का इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार घायलों में बक्सर जिला के बगेन गोला थाना क्षेत्र के धरौली गांव निवासी परशुराम यादव की 40 वर्षीया पत्नी प्रभावती देवी, 25 वर्षीय पुत्र शिव मूरत यादव एवं 22 वर्षीय बहू नीतू देवी शामिल है. जबकि उनकी पोती बाल-बाल बच गयी. इधर प्रभावती देवी ने बताया कि उनकी बहू नीतू देवी गर्भवती है. जिसको लेकर वह अपने बेटे शिव मूरत यादव, बहू नीतू देवी एवं पोती के साथ अपनी बहू नीतू देवी को डॉक्टर से दिखाने के लिए आरा आ रही थी. उसी दौरान बड़का गांव के समय पीछे से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर उनके बाइक में टक्कर जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सभी बाइक से गिर पड़े और गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस दौरान उनकी पोती बाल-बाल बच गयी. जिसके बाद डायल 112 नंबर पुलिस वाहन द्वारा तीनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद बेटा शिव मूरत यादव एवं बहू नीतू देवी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. जबकि प्रभावती देवी का इलाज का इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है