26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सवारी से भरा मैजिक वाहन पलटा महिला व बच्चे समेत दो दर्जन जख्मी

चांदी और संदेश थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में सोमवार की दोपहर हुई घटना

आरा.

सकड्डी-नासरीगंज मार्ग पर जिले के चांदी एवं संदेश थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके के समीप सोमवार की दोपहर सवारी से भरा मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में महिला व बच्चे समेत करीब दो दर्जन लोग जख्मी हो गये. इसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद एक की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार घायलों में कोईलवर थाना क्षेत्र के खेसरिया गांव निवासी नंदजी कुमार की पुत्री दो प्रिया कुमारी, प्रियंका कुमारी व दो पुत्र अंकित कुमार, खुशी कुमारी, उमेश पासवान की पत्नी कौशल्या देवी, पुत्र सह चालक वीरेंद्र कुमार, प्रमोद चौधरी की पत्नी पूर्णिमा देवी, पुत्र अंशु कुमार, सत्यानंद पासवान की पत्नी एतवारों देवी, पुत्री आरती कुमारी, शंकर दयाल पासवान की पत्नी लीला देवी, पुत्री बिंदु कुमारी, द्वारका कुमार राम की पत्नी कांति देवी, पुत्र संतोष कुमार, चंद्रशेखर पासवान की पत्नी आरती देवी, धीरज कुमार की पुत्री डिंपल कुमारी, जय मंगल पासवान की पुत्री रंजू कुमारी, पुत्र अनुज कुमार, राकेश पासवान का पुत्र अनुज कुमार, कृष्णा पासवान की पत्नी लक्ष्मीना देवी एवं जयनाथ का पुत्र हरेंद्र कुमार शामिल हैं. इधर वीरेंद्र कुमार के पिता उमेश पासवान ने बताया कि सभी लोग खेसरिया गांव से मैजिक वाहन रिजर्व कर संदेश थाना क्षेत्र के तीर्थकोल गांव मेला में पूजा करने जा रहे थे. उसी दौरान चांदी थाना एवं संदेश थाना के सीमावर्तीय इलाके के समीप मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गये. हादसे में सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद सभी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनके बेटे वीरेंद्र कुमार सह मैजिक चालक बीरेंद्र कुमार की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें