profilePicture

अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े दंपती समेत पांच लोगों को मार दी टक्कर, हालत हुई गंभीर

पीरो थाना क्षेत्र के हीरो थाना के समीप गुरुवार की देर शाम हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | March 13, 2025 10:31 PM
an image

आरा

. आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के पीरो थाना के समीप गुरुवार की देर शाम अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े दंपती समेत पांच लोगों को टक्कर मार दी, जिससे सभी जख्मी हो गये, जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए पीरो रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार करने का के बाद सभी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. हालांकि ज़ख्मियों में दो का आरा सदर एवं तीन का निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार ज़ख्मियों में पीरो थाना क्षेत्र के पीरो गांव निवासी फकीर चंद मिश्रा के दो पुत्र सूरजभान मिश्रा उर्फ सूजी मिश्रा,विजय मिश्रा व पटना जिला के पटना भुरकुंडा निवासी अनीष कुमार सिंह, उनकी पत्नी चंचला देवी एवं दुधमुहां पुत्री राचवी शामिल है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पीरो थाना के समीप सगे भाई सूरजभान मिश्रा उर्फ सूजी मिश्रा व विजय मिश्रा सड़क किनारे खड़े थे. जबकि अनीश कुमार सिंह उनकी पत्नी चंचला देवी अपनी दुधमुहां पुत्री राचवी को लेकर सड़क किनारे ऑटो का इंतजार कर रही थी. उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ककार ने पांचो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सभी जख्मी हो गये. इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए पीरो रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी को आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वही जख्मी सगे भाई सूरजभान मिश्रा और सूजी मिश्रा वह विजय मिश्रा का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. जबकि पटना निवासी अनीश कुमार सिंह, उनकी पत्नी चंचला देवी एवं दुधमुहां पुत्री राचवी कुमारी का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version