पांच लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर दुकानदार को मारी गोली, रेफर

कोईलवर में बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 8:55 PM

कोईलवर.

कोईलवर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कोईलवर के अतिव्यस्ततम शहीद कपिलदेव चौक पर बाइक सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े एक खैनी दुकानदार को गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए कोईलवर चौक से बबुरा रोड की ओर भाग निकले. घटना मंगलवार की सुबह के पौने 11 बजे के करीब हुई. इधर गोली चलते ही इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में लोग घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मी को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. बाद में उसे बेहतर चिकित्सा के लिए आरा भेज दिया गया. गोली लगने से जख्मी युवक की पहचान स्व कपूरचंद चौधरी के 50 वर्षीय पुत्र रामदयाल चौधरी के रूप में की गयी है. उन्हें हाथ पेट और छाती में तीन गोलियां लगी हैं. इधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर-2 रंजीत कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष कोईलवर सुभाष कुमार मंडल सशस्त्र बलों के साथ कोईलवर अस्पताल पहुंचे और घायल से घटना के बारे में जानकारी ली. हफ्ता दिन पूर्व मांगी गयी थी रंगदारी : गोली लगने से जख्मी रामदयाल चौधरी ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि करीब हफ्ता दिन पूर्व रात के साढ़े आठ बजे उनके मोबाइल फोन पर कॉल कर रंगदारी मांगी गयी थी. रंगदारी मांगनेवाले ने खुद को सिपाही गैंग का बताते हुए पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. जख्मी ने बताया कि इसी बीच मंगलवार को जब वह अपनी खैनी दुकान पर बैठे थे, तभी सुबह पौने 11 बजे के करीब दो युवक काले रंग की बाइक से आये और पूछा कि फोन पर आपसे कुछ कहा गया था? इसी बीच उनमें से एक अपराधी ने कमर से पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ तीन गोलियां उन्हें निशाना लगाकर चला दी. गोलियां दुकानदार के पेट और हाथ में जा धंसी. जबकि एक गोली दाहीने ओर छाती से रगड़ते हुए बाई ओर निकल गयी. गोली लगते ही वे खैनी दुकान में ही निढाल होकर गिर गया और अपराधी मौके का फायदा उठाकर बबुरा रोड में भाग निकले. जाते-जाते अपराधियों ने एक हवाई फायरिंग भी की. इधर गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और उन्हें उठाकर अस्पताल ले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version