कार ने वन विभाग के दारोगा समेत दो को मारी टक्कर
आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमरांव गांव स्थित राइस मिल के समीप हुई घटना
आरा.
आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमरांव गांव स्थित राइस मिल के समीप बेलगाम कार ने बाइक सवार वन विभाग के एरिया रेंज प्रभारी समेत दो को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद वन विभाग के अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार घायलों में सीवान जिला के बसंतपुर थाना क्षेत्र के कन्हौली हरीअमा गांव निवासी मोहन प्रसाद के 26 वर्षीय पुत्र सह विभाग के दारोगा अखिलेश कुमार एवं गया जिला के टेलहा थाना क्षेत्र के गया बागेश्वरी गांव निवासी सौरभ कुमार प्रशांत की 30 वर्षीया पत्नी नैना कुमारी है. इसमें अखिलेश कुमार पीरो प्रखंड में स्थित वन विभाग में पीरो रेंज प्रभारी एवं नैना कुमारी सिपाही के पद पर कार्यरत हैं. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. वही घटना के बाद चालक कार छोड़ मौके से फरार हो गया. उधर घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना फॉरेन घटनास्थल पर पहुंची और उक्त कर को जब्त कर लिया है. इधर दारोगा अखिलेश कुमार ने बताया कि बुधवार की दोपहर वह सिपाही नैना कुमारी के साथ बाइक से अभियान प्रखंड में क्षेत्र घुनमे व मजदूर को पैसा देने को लेकर ड्यूटी पर जा रहे थे. उसी दौरान सेमरांव गांव में उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसके बाद उन्हें साथी पुलिसकर्मियों द्वारा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. इस हादसे में सिपाही नैना कुमारी को काफी गंभीर चोट आयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है