कोईलवर.
पटना-बक्सर फोरलेन पर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया हाइ स्कूल के समीप तेज रफ्तार एक बस ने सड़क पार कर रहे युवक को कुचल दिया. इस घटना में युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे सीएचसी कोईलवर लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया. घटना के वक्त यात्री बस आरा की ओर से विपरीत लेन में तेज गति से कुल्हड़िया टोल प्लाजा की ओर आ रही थी, तभी सड़क पार कर रहे युवक को कुचल दिया. जख्मी की पहचान कुल्हड़िया निवासी महेश राय के 21 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार के रूप में की गयी है. बस के धक्के से उसे सिर के पिछले हिस्से में काफी चोटें आयी हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मिथिलेश का घर पटना-बक्सर फोरलेन पर कुल्हड़िया हाइ स्कूल के निकट ही सड़क के दोनों तरफ है. दोपहर साढ़े 11 के करीब वह अपने उतर साइड के घर से सड़क पार कर दक्षिण साइड के घर आ रहा था. इसी बीच सकड्डी मोड़ की तरफ से विपरीत लेन पकड़ कर कुल्हड़िया टोल प्लाजा की ओर जा रहे यात्री बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और बुरी तरीके से कुचल दिया. बस से कुचलते ही आसपास के लोग दौड़े भागे उसके पास पहुंचे और सड़क से उठाकर उसे आनन फानन सीएचसी कोईलवर ले आये.जहां उसकी स्थिति गम्भीर देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया. कोईलवर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि सड़क हादसे में जख्मी हुए मिथिलेश के सिर के पिछले हिस्से में काफी चोट आई थी और काफी खून बह गया था.स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है