डिवाइडर से टकरा कर स्कॉर्पियो पलटी, एक जख्मी

घायल को गीधा पुलिस की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा भेजा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 10:02 PM

कोईलवर. रविवार की सुबह लगभग साढ़े चार बजे एनएच-922 पर कायमनगर के समीप तेज रफ्तार स्काॅर्पियो डिवाइडर से टकरा कर दूसरे लेन में चली गयी, जिसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें गीधा पुलिस की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा भेजा गया. जानकारी के अनुसार स्काॅर्पियो पटना से आरा जा रही थी. इस दौरान चालक को झपकी आ गयी, जो डिवाइडर से टकरा पलट कर दूसरे लेन में चली गयी. वहीं, दूसरी तरफ लखनऊ से पटना जा रहे थे. इसी क्रम कोईलवर पुल के पास स्कॉर्पियो और डिजायर गाड़ी में टक्कर होने से डिजायर पर सवार व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया, जिसमें स्थानीय लोग आरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. जख्मी व्यक्ति सत्यम मिश्रा उम्र 29 वर्ष पिता दिनेश मिश्रा गांव लखनऊ थाना इंदिरा नगर लखनऊ का रहनेवाला है.

Next Article

Exit mobile version