घर में चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा गया चोर, भेजा गया जेल

नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ धोबी घाट के समीप हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 9:54 PM

आरा.

नवादा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर- 43 अनाईठ धोबी घाट शिव पथ मुहल्ले में रविवार एवं सोमवार की रात घर में चोरी के नीयत से घुसे एक चोर को मुहल्ले वासियों के सहयोग से पकड़ लिया गया. इस दौरान उसके पास से चोरी करने का सामान में पिलास, ताला तोड़ने वाला राॅड, लोहा काटने वाला रेती बरामद हुआ. गिरफ्तार आरोपित अनाइठ निवासी गुड्डू चौधरी का पुत्र धीरज कुमार है. इस संबंध में पीड़िता अनाइठ धोबी घाट निवासी प्रियंका मिश्रा द्वारा नवादा थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि रविवार एवं सोमवार की दरमियानी रात करीब दो बजकर 29 मिनट पर वह अपने घर में सो रही थीं, तभी आवाज सुनायी दी. उन्होंने तुरंत कैमरे की ओर देखा तो वहां एक चोर था, जो घर के मंदिर में था. वह चोरी करने के उद्देश्य से आया था. वह पूर्व में भी दो बार आया था, तो वह मंदिर से कई चीजे चुराकर भाग गया था. उस वक्त वह पकड़ में नहीं आया. बीती रात जब कैमरा चेक किया, तो वह तुरंत मदद के लिए चिल्लाना शुरू कीं. पड़ोस और परिवार के लोग 2 बजकर 40 मिनट पर वहां पहुंच गये और चोर को पकड़ लिया गया. उसके पास से चोरी करने का सामान बरामद हुआ. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं इस घटना के बाद से इलाके में खलबली मच गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version