लगातार दूसरे दिन फायरिंग, दो जख्मी, विरोध में सड़क जाम
जीरो माइल के समीप असामाजिक तत्वों द्वारा की गयी फायरिंग
उदवंतनगर .
थाना क्षेत्र के जीरो माइल के समीप असामाजिक तत्वों द्वारा फायरिंग किये जाने में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने टायर जला कर सड़क को जाम कर दिया. मौके पर एएसपी पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर जाम को हटावाये. आक्रोशित दुकानदार एवं आसपास के लोग अपराधियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. पुलिस पर लगातार निष्क्रिय होने का आरोप लगा रहे थे. उनका कहना था कि दिनदहाड़े अपराधी तांडव मचा रहे हैं और पुलिस सोयी हुई है. जानकारी के अनुसार उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल के समीप हथियारबंद अपराधियों ने तीन दुकानों पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें सद्गुरु अल्मुनियम की दुकान में कार्यरत कर्मी को गोली लगी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं नमस्ते मेगा मार्ट के मालिक श्रीराम सिंह भी जख्मी हो गये. इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. अपराधियों ने नमस्ते मेगा मार्ट में फायरिंग कर दुकान के शीशे को तोड़ दिया. बता दें कि हर्ष इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर रविवार को फायरिंग की गयी, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ था. सोमवार की घटना से आक्रोशित दुकानदारों एवं अन्य लोगों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दी. सड़क जाम कर रहे लोगों ने अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी, पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंचे एएसपी परिचय कुमार ने समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया. सड़क जाम में लगभग एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है