अनियंत्रित स्काॅर्पियो ने दो को रौंदा, एक की हुई मौत

बिहिया-जगदीशपुर स्टेट हाइवे 102 पर धरहरा काली माई के समीप शुक्रवार की शाम हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 8:51 PM

बिहिया.

बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया-जगदीशपुर स्टेट हाइवे 102 पर धरहरा काली माई मंदिर के समीप शुक्रवार की शाम अनियंत्रित स्कार्पियो ने दो लोगों को रौंद दिया. इसमें एक की मौत हो गयी. इसको लेकर आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया. हालांकि प्रशासन ने आश्वासन देकर जाम समाप्त करा दिया. दुर्घटना में मृतक धरहरा निवासी श्रीभगवान यादव के 35 वर्षीय पुत्र साधु यादव राजमिस्त्री का काम करता है. राज मिस्त्री का काम समाप्त कर घर आ रहे थे. इस दौरान बिहिया की ओर से तेज रफ्तार से आ रही स्काॅर्पियो ने दो लोगों को रौंद दिया. दुर्घटना में एक की मौत घटनास्थल पर मौत हो गयी. जबकि पुकार यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद ग्रामीण उन्हें इलाज के लिए सीएचसी बिहिया में लेकर गये, पर उनकी जान नहीं बच सकी. डाॅक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आक्रोशित लोगों ने धरहरा काली माई मंदिर के समीप ठोकर बनाने व मुआवजा को लेकर बिहिया-जगदीशपुर स्टेट हाइवे को लगभग एक घंटा जाम कर दिया है. इससे नवरात्रि में अन्य के साथ श्रद्धालुओं को विशेष रूप से अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नवरात्रि पर्व में भक्तगण देवी दुर्गा के पूजा पंडालों के भ्रमण के लिए विभिन्न स्थलों पर जाते हैं. सूचना पर बीडीओ मोनालिसा प्रियदर्शनी, सीओ रचना कुमारी, थानाध्यक्ष आदित्य कुमार दल बल के साथ पहुंच आक्रोशित को समझाकर जाम को समाप्त कराया. सप्तमी व नवमी में जा चूकी है कई लोगों की मौत : लोगों का कहना है कि 2023 में सप्तमी के दिन अपनी बेटी के साथ कपड़ा खरीदकर जज बाजार लौटने के दौरान जज बाजार निवासी सरस्वती देवी का हाईस्कूल ओवरब्रिज के समीप ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गयी थी. जबकि 2024 के नवमी के दिन धरहरा काली मंदिर के समीप साधु यादव की मौत हो गयी. इसके बावजूद अभी तक प्रशासन कोई कारगर उपाय नहीं किया गया. प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version