जगदीशपुर में युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

हत्या कर शव को टांगने की जतायी जा रही आशंका

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 10:05 PM

जगदीशपुर.

स्थानीय थाना क्षेत्र के लाल बिहारी सिंह टोला मोड़ के समीप रविवार को एक 40 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. इसकी सूचना ग्रामीणों ने तुरंत जगदीशपुर थाने को दी. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. युवक के शव की पहचान तीयर थाना क्षेत्र के अगरुआ गांव निवासी स्व नंद किशोर यादव के 40 वर्षीय पुत्र सुभाष यादव के रूप में हुई है. युवक की हत्या कर शव लटकाने की आशंका व्यक्त की जा रही है. रविवार की सुबह जैसे ही युवक की हत्या कर शव को लाल बिहारी सिंह टोला मोड़ से कुछ दूरी पर एक मड़ई के पास बास के खंभे में लटकाने की बात की हल्ला हुई. काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. लोगों के बीच तरह तरह के चर्चा शुरू हो गयी. इस बात की जानकारी पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस घटना की हर स्तर से जांच कर रही है. युवक का शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी हत्या की गयी है. लोग अलग-अलग तरह की संभावना जता रहे हैं. जगदीशपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि तफ्तीश जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि युवक की मौत कैसी हुई है. रविवार की देर शाम तक परिजनों की तरफ से इस संबंध में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह भी घटना स्थल पहुंचकर लोगो से जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version