सड़क हादसे में शादी का कार्ड बांटने जा रहा युवक जख्मी
बड़हरा थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप हुई घटना
आरा.
आरा-बड़हरा मार्ग पर बड़हरा थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की सुबह हुए सड़क हादसे में शादी का कार्ड बांटने जा रहा एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए बड़हरा के मनीछपरा स्थित पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जख्मी युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव निवासी भागवती ठाकुर का 35 वर्षीय पुत्र मुन्ना ठाकुर है. वह पेशे से ठाकुर है एवं शादी एवं अन्य समारोह की खबर देने एवं कार्ड बांटने का काम करता है. इधर जख्मी युवक के परिजन ने बताया कि वह गांव के एक व्यक्ति के लड़की की शादी है, जिसको लेकर वह उसकी शादी का कार्ड बांटने के लिए शुक्रवार की सुबह लूना पर सवार होकर केशोपुर गांव जा रहा था. उसी दौरान केशोपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे चकमा दे दिया, जिसके कारण वह अनियंत्रित होकर लूना से गिर पड़ा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए बड़हरा के मनीछपरा स्थित पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया. हादसे में जख्मी युवक का दाहिना पैर फ्रैक्चर कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है