चोरी से बिजली जलाने के मामले में सात पर प्राथमिकी दर्ज

प्रखंड के कौड़िया और अमेया गांव में की गयी छापेमारी

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 10:23 PM

बिहिया

. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बिहिया के अधिकारियों ने चोरी से बिजली जलानेवालों के खिलाफ प्रखंड के कौड़िया और अमेया गांव में छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी अभियान का नेतृत्व जेई उमाशंकर ने किया. छापेमारी में चोरी से बिजली जलाते हुए सात लोगों को पाया गया जिन पर लगभग 70 हजार रुपये जुर्माना लगाते हुए बिहिया थाने में जेइ के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार कौड़िया गांव में चोरी से बिजली जलाने के मामले में रामायण सिंह पर 8992 रुपये, सनोज यादव पर 9022, तारामुनी देवी पर 8062 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. वहीं, अमेया गांव में की गयी छापेमारी में अमेया निवासी मुन्ना प्रसाद पर 9962, सत्यनारायण यादव पर 15193, जयप्रकाश यादव पर 8062 एवं राजन यादव पर 10557 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जेइ ने बताया कि उक्त सभी लोगों पर विभाग का पूर्व से ही हजारों रुपये बकाया था, जिसको लेकर उक्त सभी लोगों की लाइन काट दी गयी थी, फिर भी ये लोग चोरी से बिजली का उपभोग कर रहे थे. छापेमारी दल में कर्मी अनुप कुमार शर्मा, मृत्युंजय सिंह व मंटू कुमार शामिल रहे. बिजली चोरी को लेकर की गयी छापेमारी के दौरान चोरी से बिजली जलानेवालों में हड़कंप मचा रहा. बता दें कि बिजली कंपनी चोरी से बिजली जलानेवालों के खिलाफ अभी सख्ती से पेश आ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version