उदवंतनगर. आरा- सासाराम रेल खंड के कसाप हाॅल्ट के समीप शुक्रवार की अहले सुबह पटना भभुआ इंटरसिटी की चपेट में आने से एक युवक मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रेल पुलिस तथा उदवंंतनगर थाना पुलिस पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. मृतक की मां बेहोश होकर गिर पड़ी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के कसाप गांव निवासी अनिल शर्मा का 24 वर्षीय पुत्र गोलू शर्मा के रूप में की गयी. मृतक आरा से भभुआ इंटर सिटी से गांव आ रहा था. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह मृतक गोलू पटना भभुआ इंटरसिटी पर सवार होकर अपने गांव कसाप आ रहा था. कसाप में ट्रेन का ठहराव नहीं होने की जानकारी उसे नहीं थी. ट्रेन जब कसाप हाॅल्ट पार कर हल्की धीमी हुई तो हड़बड़ा कर उतरने लगा. इस क्रम में वह ट्रेन की चपेट में आ गया. घटना की सूचना पाते ही जीआरपी व उदवंंतनगर थाना मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक दो भाइयों में बड़ा था और मजदूरी करके परिवार का लालन-पालन करता था.
भभुआ इंटरसिटी की चपेट में आने से युवक की मौत
चलती ट्रेन से उतरने के दौरान हुई घटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement