आरा.
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज स्थित लेबर रूम के समीप अचानक तबीयत बिगड़ने से एक मजदूर की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक सीवान जिला के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बनसोही थाना गांव के निवासी स्व.विशेश्वर राय का 34 वर्षीय पुत्र राजू राय है एवं पेशे से मजदूर था. इधर मृतक के भतीजे राहुल कुमार राय ने बताया कि वह 10 दिन पूर्व अपने गांव से उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में लेबर का काम करने आये थे. इसी बीच बुधवार कि अहले सुबह उनकी तबीयत बिगड़ जाने के कारण उनकी मौत हो गयी. इसके बाद वहां मौजूद अन्य मजदूरों के द्वारा अपनी संतुष्टि को लेकर उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके पश्चात उन लोगों द्वारा इसकी सूचना उसके परिजन एवं स्थानीय थाना को दी गयी. सूचना पाकर परिजन उदंतनगर पहुंचे इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं, दूसरी तरफ मृतक के भतीजे राहुल कुमार राय ने किसी भी प्रकार का किसी भी व्यक्ति पर कोई आशंका या कोई आरोप नहीं लगाया है. जबकि पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक मजदूर की मौत ठंड लगने के कारण होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पायेगा. बताया जाता कि मृतक अपने दो भाई में छोटा था. उसके परिवार में पत्नी भी विजांती देवी व दो पुत्री रौशनी कुमारी, रागिनी कुमारी एवं एक पुत्र पीयूष कुमार है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. घटना के बाद मृतक की पत्नी विजांती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है